12:45 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी महीनेदारी पर बच्चों को स्कूल लाता था उमेश पाल

उझानी महीनेदारी पर बच्चों को स्कूल लाता था उमेश पाल।***** पिता उमेश के साथ डेढ़ साल के बेटे की भी दर्दनाक मौत।*******उझानी बदायूं 30 जनवरी 2024। जिस वैन की केन्टर ओर रोडवेज बस से भिड़ंत हुई है। उस वैन को कोतवाली क्षेत्र के गांव जुनईया निवासी उमेश पाल महीनेदारी पर बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का काम करता है। आज ठंड के चलते काफी समय बाद स्कूल खुले थे। वह सुबह बच्चों को लेने फूलपुर पहुंचा घर से उसका डेढ़ साल का बेटा दुष्यंत भी जिद कर पिता के साथ गोद में बैठ गया। ओर एक्सीडेंट में काल के गाल में समा गया। एक साथ पति ओर बेटे की असमय मौत से पत्नी पर गमों का पहाड़ टूट पडा। फूलपुर के एक किसान ने बताया कि वह तो उपर वाले का करम है कि गांव के 18 बच्चों को महीनेदारी पर उमेश बुटला दौलत कैप्टन गजराम सिंह इंटर कालेज लाता ले जाता था। आज गांव में एक कार्यक्रम के चलते सिर्फ आठ बच्चे कालेज गऐ थे। दस बच्चे दावत के चलते स्कूल नहीं गये। वर्ना हादसा ओर भयानक होता। ज्ञात रहे कि आज सुबह बरेली मथुरा हाईवे पर वैन ओर केन्टर व रोडवेज बस की आमने-सामने की भिड़ंत में उमेश पाल,उसके बेटे दुष्यंत व एक छात्र आलेख की मौत हो गई थी। राजेश वार्ष्णेय एमके।