8:08 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

हामिद अली खान राजपूत ने शोक व्यक्त किया

वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ के संस्थापक और हिंदी दैनिक “बदायूं अमर प्रभात” के प्रधान संपादक वेदव्रत आर्य की धर्मपत्नी राम बेटी आर्य (85) का आज निधन हो गया।वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत उनके निवास स्थान पर जाकर शोक व्यक्त किया । राजपूत अपनी बहिन श्रीमती रामबेटी से लगभग 28 वर्षो से राखी बंधबाते थे और किसी भी विवाह समारोह में भात का भी लेन देन करते थे आपका इस परिवार से अटूट प्रेम का रिश्ता है नम्र ऑसूओ से उन्होंने परिवार का ढांढस बनाया