आपकी जानकारी के लिए ग्राम जगत में सैकड़ो वर्ष पूर्व से परंपरागत माघ मास में प्रभु भजन प्रभात फेरी प्रातः काल 5:30 बजे से केशव देव जी के मंदिर बड़ा मंदिर जगत से और ग्राम जगत में रोजाना लगभग गलियों को बदल बदल कर पुनः वापस बड़े मंदिर पहुंचती है जो बड़े धूमधाम के साथ हमेशा ही सभी के सहयोग से निकलती है