2:21 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

रायपुर मजरा में जरुरतमंदों को वितरित किए कंबल

रायपुर मजरा में जरुरतमंदों को वितरित किए कंबल

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर मजरा में बीती शुक्रवार की शाम समाजसेवी उदयवीर सिंह शाक्य ने गांव के करीब सौ जरुरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया। उन्होने कहा कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहां ठिठुरती ठंड में रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते है। असहायो‍ पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है वही इस तरह के पुण्य कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि गरीबों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। जिससे वह भी समाज में सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके। इस मौके पर चरनसिंह, यशपाल शाक्य, गरेंद्र पाल सिंह, देशराज सिंह, वासुदेव शाक्य, लीलाधर शाक्य, उमाकांत शाक्य, राजेश कुमार, भवंर पाल, यादराम आदि मौजूद रहे।