प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करना चाहा रहा था भाई। ने भाई के विरुद्ध धोखाधड़ी की कराई रिपोर्ट दर्ज।
सहसवान। नगर के मोहल्ला नयागंज बाजार विल्सनगंज निवासी नगर के मशहूर फर्म स्वामी ने अपने ही बड़े भाई के विरुद्ध कूट रचित दस्तावेज तैयार कर के नगर के ही एक धनाढ़्य व्यक्ति को पंजीकृत किराया डीड लिखने के साथ ही मामले की जानकारी होने पर गाली गलौज व जान से मार देने की धमकी दी नामजद रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl
नगर के मोहल्ला नयागंज बाजार विल्सनगंज नगर की मशहूर फॉर्म हरी बाबू एंड संस के स्वामी अनिल कुमार माहेश्वरी उर्फ गणेश तथा दीपेंद्र कुमार माहेश्वरी उर्फ दीपेंद्र आदि में संपत्ति विवाद का मामला काफी समय से चल रहा है।अनिल कुमार माहेश्वरी उर्फ गणेश ने आरोप है।पिता की खरीदी गई संपत्ति की हिस्सेदारी एक बटे सात भाग होने के बावजूद पूरी प्रॉपर्टी के कुटरचित दस्तावेज तैयार करके उपनिबंधक कार्यालय के माध्यम से नगर के एक प्रभावशाली व धनाढ़य व्यक्ति को संपत्ति का 20 लाख रुपए लेकर पंजीकृत डीड लिख दीl जब प्रार्थी को व प्रार्थी के परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने उपरोक्त अनिल कुमार माहेश्वरी उर्फ गणेश से मामले के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए प्रार्थी व प्रार्थी के परिजनों को जान से मार देने की धमकी दीl
प्रार्थी दीपेंद्र कुमार माहेश्वरी उर्फ दीपेंद्र ने थाना कोतवाली सहसवान में अपने बड़े भाई अनिल कुमार माहेश्वरी उर्फ गणेश के विरुद्ध धारा 420/504/506 में अपराध संख्या 41 वर्ष 2024 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कूटरचित डीड लिखाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भी थाना कोतवाली पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की हैlपुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी हैl