आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एनसीसी कैडेट्स सहित सभी छात्र छात्राओं ने ध्वज को सेल्यूट किया ततपश्चात राष्ट्रगान हुआ। डॉ बबीता यादव ने उच्च शिक्षा निदेशक के शुभकामना संदेश का वाचन किया। सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दी दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
नारी शक्ति को समर्पित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नन्ही बालिका 2 वर्षीय श्रेयान्वी जादौन ने भारत माता को समर्पित स्त्रोत को स्वर प्रदान सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि 3 वर्षीय नन्ही बालिका अक्षिता यादव को प्राचार्या ने बैज लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
पवन कुमार, अनन्या मिश्रा, गुरमीत सिंह, अर्पित कुमार, बलराम यादव ने राष्ट्रभक्ति के गीत गए। शगुन शर्मा, अनूप कुमार सिंह, संध्या आदि ने भाषण दिया।
डॉ सतीश सिंह यादव,डॉ राजधारी यादव, डॉ संजय कुमार, डा हुकूम सिंह आदि प्राध्यापकों ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को उद्घाटित करते हुए उसकी वर्तमान में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानीयों एवम संविधान निर्माताओ को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ संजीव राठौर, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ नीरज कुमार, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सचिन कुमार राघव, डॉ सरिता यादव, डॉ ज्योति बिश्नोई, संजीव कुमार, गौरव पाली,आशीष चौहान, विपिन कुमार, सत्यम यादव, आराध्या मिश्रा, नीलम, मुस्कान सागर आदि मौजूद रहे।