7:38 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

फरार वारंटी ने कोतवाली पुलिस को बनाया चकरघिन्नी, तीसरे दिन नहीं लगा सुराग।

उझानी फरार वारंटी ने कोतवाली पुलिस को बनाया चकरघिन्नी, तीसरे दिन नहीं लगा सुराग।*–*** साधारण आदमी की गिरफ्तारी को दो टीमें गठित।*******उझानी बदायूं 26 जनवरी 2024। कोतवाली पुलिस को पत्नी को भरण पोषण के साधारण से वारंटी ने फरार होकर चकरघिन्नी बना दिया। तीसरे दिन भी पुलिस उसका कोई सुराग ना लगा सकी। उसकी गिरफ्तारी को दो टीमें गठित कर दी गई है। आज तीसरे दिन भी फरार वारंटी सतेन्द्र कुमार को पुलिस ढूंढ नहीं पाई । रिश्तेदारियों में कई जगह दबिशें दी मगर कोई सुराग नहीं लगा। रिश्तेदारों व मिलने वालों से भी संपर्क किया मगर एक साधारण से आदमी को खोज नहीं पाई। अगर कोई शातिर अपराधी होता तो कोतवाली पुलिस की क्या दशा होती ? । इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही कुलदीप की ओर से सतेन्द्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। वही सतेन्द्र की गिरफ्तारी को क्राईम इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर व एसएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर जल्द गिरफ्तार करने को आदेश दिया गया है ‌। ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा से पत्नी को हर्जाना देने का मुजरिम सतेन्द्र मेडिकल कराते वक्त खिसक गया था। उसमें एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने सिपाही कुलदीप को सस्पेंड कर दिया था। वही होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई को कमांडेंट को लिखा गया। राजेश वार्ष्णेय एमके