11:26 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस

पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शासनादेश अनुसार शीतकालीन अवकाश के कारण बच्चों को नहीं बुलाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह जी ने मां वीणा पाणि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माला अर्पण की। इसके उपरांत समस्त शिक्षिकाओं ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये व प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम अग्रवाल जी ने अपने विचार व्यक्त कर सभी को इस पावन अवसर की बधाई दी। इस कार्यक्रम में प्रबंधक एडवोकेट श्री राजेंद्र अनेजा जी उप प्रबंधक रंजीत सिंह जी एवं कोषाध्यक्ष श्री संजय मलिक जी व कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी कुमकुम रस्तोगी द्वारा किया गया।