गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन मे 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात प्राचार्या महोदया ने उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी संदेश से हम सबको अवगत कराया एवं बताया कि संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। जब हमारा संविधान लागू किया गया ,तभी भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित हो गया । महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथिश्री विशाल रस्तोगी जी ने कहा कि यह संविधान ही है जो देश के नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है,इसी ऐतिहासिक और शुभ दिन की 75वां वर्षगांठ एवं बधाई है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के श्री गौरव स्तोगी जी ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज हर नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव होता है। कुमारी प्रियांशी बी.ए 5th सेमेस्टर की छात्रा द्वारा देशभक्ति कविता प्रस्तुत किया गया। डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ इति अधिकारी,डॉ सोनी मौर्य,डॉ वंदना वर्मा, डॉ निशि अवस्थी, डॉ उमा सिंह गौर ,डॉ निशा साहू ,डॉ शालू गुप्ता ,डॉ प्रीति वर्मा ,कार्यालय के सभी सदस्य एवं छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुयीं ।