11:10 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

लगातार दूसरे दिन भी मैन ऑफ द मैच रहे जुनैद सुल्तान उर्फ शिवली

लगातार दूसरे दिन भी मैन ऑफ द मैच रहे जुनैद सुल्तान उर्फ शिवली बदायूं बिनावर में चल रहे t20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बदायूं सुपर क्रिकेटर्स की तरफ से खेलते हैं जुनैद उर्फ शिवली जिसके कप्तान जहीर खान है आज पहले बैटिंग करते हुए ककराला टीम ने 20 ओवर में 94 रन बनाए जवाब में जुनैद उर्फ शिवली शानदार बैटिंग करते हुए 29 बालों पर 53 रन बनाए जिसमें तीन छक्के पांच चौके मारे और 12 ओवर में जुनैद उर्फ शिवली की टीम ने मैच फिनिश कर दिया जिसमें शिवली ने चार ओवर डाले दो विकेट लिए 15 रन देकर ककराले की टीम को 94 रन पर अलाउड किया भी किया था जुनैद उर्फ शिवली एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो लगातार बदायूं का सम्मान बढ़ा रहे हैं