थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा चोरी के अभियुक्त को चोरी के सामान व अवैध शस्त्र समेत गिरफ्तार किया गया ।
श्री आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन में अपराध-अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाक 25.01.2024 को थाना थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सैजनी तिराहा के पास कादरचौक रोड से अभियुक्त अमरजीत पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम नौरथा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को 1 अवैध तमन्चा 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर व मु0अ0सं0 47/24 धारा 380/411 भादवि से संबंधित 4 मोबाइल व एक साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 49/24 धारा 3/25(1-B)(a)आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभि0 उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
बरामद माल
1.एक नाजायज तमंचा देशी 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर जिन्दा
2.एक साईकिल पुरानी रंग काला
3.एक मोबाइल Redmi 9A रंग काला
4.मोबाइल Redmi c-20 रंग ग्रे
5.एन्ड्रोइड मोवाइल IQ00VIVO Z6 रंग नीला
6.मोवाइल लावा की पैड रंग सफेद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं –
1. SI विनोद कुमार द्विवेदी
2. हे0का0 सुधीर कुमार
3. हे0का0 प्रतीक्ष कुमार थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।