बिसौली-सिद्व बाबा इण्टर कॉलेज शरह बरौलिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को मतदाता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने कहा कि हमें स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्भीक हो कर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमें किसी भी प्रलोभन के जाति, धर्म से उठकर, निडर हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इस अवसर पर शहादत बख्श,नीरज चौहान,विप्लब भारती डॉ प्रमोद शर्मा,प्रवीण मिश्रा,दुर्गेश शर्मा,पीसी शर्मा,अश्वनी शर्मा,प्रवेश शर्मा,श्रीकृष्ण शर्मा,अशोक सक्सेना,अरुण सक्सेना, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शर्मा ने किया।
अनुज रस्तोगी कुंवरगांव