11:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राजा मंडी के व्यपारियों ने मनाई खशियां

बदायूं। शहर की राजा मंडी में धूमधाम से व्यापरियों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मनाया और प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मै प्रसाद वितरण किया। ढोल – मजीरों के साथ पूजा अर्चना करने के उपरांत व्यापारियों ने आतिश्बाजी करके खुशियां मनाई। इस अवसर पर विनोद गुलाटी, सोनू कोचर, दीपांशु गुलाटी, सुभाष साहू, मनोज भारद्वाज, गौरव भारद्वाज, सचिन साहू, मनोज साहू, रवि अरोरा, अंशुल गुप्ता, नीरज अरोरा, धर्मेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।