प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कॉलोनी विद्या कृष्णा नगर बदायूं 50 परिवारों ने शनि देव मंदिर पक्का ताल बदायूं में समय 11:00 बजे प्रातः सिया राम चंद्र जी का पाठ/भोज भंडारा किया गया शाम को 6:00 बजे कॉलोनी के पार्क में महिला बंधुओ ने प्रभु श्री राम जी का 3100 दीपों से स्वागत / अभिनंदन किया सभी महिलाओं द्वारा श्रृंखला बनाकर प्रभु श्री राम के नाम के चारों से चक्कर लगाए सिया राम जय राम जय श्री राम के नाम का विजय घोष किया गया भक्ति गीत गाए गए भगवान श्री राम जी सीता माता लक्ष्मण हनुमान जी का लड्डू से भोग लगाया गया विशेष झांकी श्री राम परिवार की श्री राम (अभी श्री वर्मा) बनी सीता (वंशी वर्मा) लक्ष्मण (आवया शर्मा) हनुमान जी (अंबिका वर्मा) लगभग 700 राम भक्तों शामिल हुए