सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
शहर के दातागंज तरहे पर लगी स्वतंत्रता सेनानी मुंशी टीकाराम जी की मूर्ति के साथ प्रशासन कर रहा सौतेला व्यवहार तिराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में तरह को सजाया गया है साफ सफाई की गई लेकिन उनकी मूर्ति के लिए साफ सफाई करना उचित नहीं समझा फोटो को देखकर आप देख सकते हैं उनकी मूर्ति पर कितनी गंदगी लगी हुई