10:55 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

देवालय मंदिरों कार्यालयों पर दीप जले

मुजरिया क्षेत्र में
प्रभु रामलला की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के शुभबसर पर कोल्हाई स्थित अमृत मान सरोवर तालाब पर एवम देवालयों मंदिर शिव भोलेधाम शिव मंदिर,शिव पुराना मंदिर, बस्ती में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। तथा श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वर्षा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं ने दीप प्रज्वलित करके एवम उदघाटन फीता काट कर किया साथ मे राशन डीलर संतोष कुमारी, ग्रामप्रधान मीना देवी ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की
तथा मिष्ठान वितरण के बाद समापन किया गया
मुजरिया क्षेत्र के गांव परमू रफी नगर ज्वालापुर कोल्हाई ज्यौरा सिकंदराबाद में भी देवालय मंदिरों पर भंडारा का भी कार्यक्रम किया गया
के तत्वावधान में घर घर दीप, बाती,धूप,तेल सहित सभी देवालयों को कृत्रिम लाइटों से सजाकर हवन व रामकथा का आयोजन तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया खीर बितरण के साथ महिला संगीत और रामनाम के जयकारों का उदघोष किया गया।
मुजरिया थाना एवम सभी सरकारी/गैरसाकरी संस्थानों पर भी दीप प्रज्वलित, हबन किया गया इसके बाद में उचित दर विक्रेता कोल्हाई दुकान पर भी दीप प्रज्वलित कर पूजन किया तथा विकास अश्व कल्याण समिति के अध्यक्ष एवम उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के कार्यकारिणी के सदस्य डा0 एन पी एस सैलानी ने भी अपने निवास एवम कार्यालय पर दीप जला कर आतिश बाजी छोड़ कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धूप इत्यादि कर मनाया गया
इस अबसर पर ग्राम सभा सदस्य पुष्पा देवी, जिला पंचायत अवर अभियंता लालता कश्यप,संजू डाबर, ठेकेदार सार्थक गौर,मनु,राजीव साहू,मोन सिंह,मोहित पांडे,अजय कुमार,कुबेंद्र सिंह,सतेंद्र सिंह, और मां संतोषी ग्राम संगठन के पदाधिकारी सदस्यगण सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे