11:17 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी बिल्सी रोड के व्यापारी बंधुओं की खीर का पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने किया वितरण

उझानी बिल्सी रोड के व्यापारी बंधुओं की खीर का पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने किया वितरण।******उझानी बदायूं 22 जनवरी 2024। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने पर पूरा नगर ही राम मय हो गया। हर ओर भंडारे,जय श्री राम के नारे,आज बिल्सी रोड के व्यापारी बंधुओं ने एकत्रित होकर रोड को बिजली की झालरों व फूलों से सजाया। वही अयोध्या में राम जी की प्राण-प्रतिष्ठा होते ही खीर का वितरण किया। पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनमअग्रवाल व एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर निलांशु अग्रवाल ने जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए खीर का वितरण किया।जो देर शाम तक बदस्तूर जारी रहा। इस मौके पर व्यापारी नेता पुरुषोत्तम दास वार्ष्णेय,राकेश वर्मा सर्राफ, अमित गोयल चांदीवाला,अजय माहेश्वरी, अजय कुमार अग्रवाल पप्पी, निमेष माहेश्वरी, निकुंज बब्बर,डा हरीओम गुप्ता , शुभम् गोयल,राजीव माहेश्वरी,सुवीत कुमार वार्ष्णेय सर्राफ, मनोज राठी,राजीव गोयल,राम ओतार, अभिषेक वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके