उझानी शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शिवपरिवार की शोभायात्रा निकाली ।
उझानी बदायूं 22 जनवरी 2024। नगर के मोहल्ला साहूकारा सिथ्ति कुंआ वाले शिव मंदिर पर शिव परिवार ओर मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। साहूकारा सिथ्ति शिव मंदिर पर आज अयोध्या के राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तर्ज पर उसी मुहूर्त में शिव परिवार ओर मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित की गई । आज सुबह शिव मंदिर के पुरोहित पं दिनेश चंद्र शर्मा ने मूर्तियों को दुग्ध स्नान कराकर फूलों से सजे रथ पर स्थापित किया। शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुनों पर महिलाओं ओर वालिकांऐ ने नृत्य भी किया।राम नाम की पताकाएं लेकर जय श्री राम के नारों से बातावरण राममय नजर आया। मुख्य यजमान अजय चौधरी ,राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, हरिओम गुप्ता,द्वारा विधि विधान से मंदिर में मूर्तियां स्थापित की। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर घूमी।महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किया। इस मौके पर प्रमोद कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, हरिओम गुप्ता, रमेशचंद्र गुप्ता,मंजू गुप्ता,सुनीता गुप्ता,प्रदीप चौधरी,कृष्णा गुप्ता,नीलम, श्रृति गुप्ता,रिशव गुप्ता, रूचि गुप्ता ,अशोक कुमार गुप्ता,अजय वर्मा,मोहनी गुप्ता,उमा देवी,शिखा,नीलम गुप्ता,रेखा,सीमा गुप्ता, रूचि गुप्ता आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके