8:45 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी श्याम मोहन स्वीट्स पर दिन भर हुआ खीर का वितरण

उझानी श्याम मोहन स्वीट्स पर दिन भर हुआ खीर का वितरण।*–**—- उझानी बदायूं 22 जनवरी 2024। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में नगर के स्टेशन रोड सिथ्ति श्याम मोहन स्वीट्स पर पूरे दिन मेवे से भरपूर खीर का वितरण किया गया। सुबह भगवान राम जानकी को भोग लगाकर पूरे दिन खीर का वितरण किया गया। सेवा में सचिन वार्ष्णेय सोनू, श्याम मोहन,मोहन वार्ष्णेय,शंकर गुप्ता, यतेन्द्र कुमार सिंह बंटी, बिट्टू सचदेवा आदि ने खीर वितरण में सहयोग किया। राजेश वार्ष्णेय एमके