उझानी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले धूमधाम से निकाली राम दरबार की शोभायात्रा- केन्द्रीय राज्यमंत्री वीएल बर्मा ने किया पूजन।*****—— उझानी बदायूं 22जनवरी 2024 । नगर के मोहल्ला साहूकारा सिथ्ति तुलाराम वार्ष्णेय श्री दाऊजी महाराज विराजमान मंदिर में आज विधि विधान से पूजा अर्चना हवन में पूर्णाहुति के बाद राम दरबार व शिव परिवार की प्रतिमाओं की शोभायात्रा बडे ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ निकाली गई। केन्द्रीय राज्यमंत्री वीएल बर्मा ने शोभायात्रा में शामिल होकर पूजन किया। राम दरबार की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से व सात मंदिरों का भ्रमण कर साहूकारा सिथ्ति मंदिर में विसर्जित हुई। अयोध्या में राममंदिर के प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के समय ही मूर्ति को प्रतिष्ठित किया गया। पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहे शाम को भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विजय गोपाल,मुकेश वार्ष्णेय,सतीश चन्द्र वार्ष्णेय,पंकज वार्ष्णेय,दीपक वार्ष्णेय, बीरेंद्र वार्ष्णेय, श्याम,मोहन वार्ष्णेय, पूरनलाल वार्ष्णेय,देवांश, भानु प्रकाश, मनोज वार्ष्णेय, सुशील बादशाह, निर्दोष कुमार,राजू भूटानी, राहुल वार्ष्णेय, अन्नू वार्ष्णेय,चंदन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके