उझानी गांव बरीका नगला में अज्ञात ने घर में आग लगाई।**** उझानी बदायूं 21 जनवरी 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरीकानगला निवासी अशोक पुत्र मिहीलाल लाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात ने मेरे बंद मकान में आग लगा दी। अशोक ने बताया कि वह परिवार सहित दिल्ली में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। कल वापस आया तो घर में आग से चारपाई टीवी,इन्बेटर, कपड़े, चारपाई, बर्तन जल गये। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। राजेश वार्ष्णेय एमके