11:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

डाउनलोड करें एप, बनाए आयुष्मान कार्ड

बदायूँ : 20 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारक परिवार जिनमें 06 या 06 से अधिक सदस्य हैं, उन परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं, साथ ही ऐसे पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारक परिवार जिनके सभी सदस्य 60 वर्ष से ऊपर हैं वह भी अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
इस योजना के तहत एक पात्र परिवार प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तक का मुफ्त उपचार इस योजना से सम्बद्ध किसी भी सरकारी/निजी अस्पताल में करवा सकते हैं। पात्र लाभार्थी अब स्वंय भी अपनें मोबाइल पर आयुष्मान एप, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं अथवा अपने नजदीकी पंचायत भवन, सरकारी अस्पताल, जन सेवा केन्द्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, साथ ही ग्राम की आशा, कोटेदार, पंचायत सहायक से सम्पर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।