8:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूं-बिल्सी मार्ग पर नील गाय से टकराई बाइक, भाई बहन की मौत

बदायूं-बिल्सी मार्ग पर नील गाय से टकराई बाइक, भाई बहन की मौत।

उझानी बदायूं 19 जनवरी 2024। बदायूं बिल्सी मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरायमयखेड़ा के पास दोपहर अपनी बहन को छोड़ने जा रहे एक युवक की बाईक नीलगाय से टकरा गई । जिसमें भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी टक्कर से नीलगाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव उईया निवासी चंद्रभान 40 लालपुल इलाके में किराए पर रहता था। आज अपनी बहन रेखा को छोड़ने अपने घर गांव उईया जा रहा था। उझानी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-बिल्सी मार्ग पर गांव बरायमयखेड़ा के पास सड़क पर आई नील गाय से उसकी बाइक टकरा गई। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चंद्रभान बाईक से नियंत्रण खो बैठा ओर हादसे में चंद्रभान और रेखा की मौके पर ही मौत हो गई । नीलगाय भी काल के गाल में समा गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। भाई बहन की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह विलाप करते हुए जिला अस्पताल पहुंच गए। राजेश वार्ष्णेय एमके