10:21 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

आरएसएस ने अलाव के लिए दी लकड़ी

बिल्सी। सुबह से ही कोहरे के प्रकोप रहा। कंपकंपाती ठंड में लोगों का बुरा हाल रहा। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी ठंड में गर्म कपड़े में लदे नजर आए। आरएसएस की ओर से नगर में कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था के लिए लकड़ी को सार्वजनिक स्थलों पर डलवाई गई। जिससे बाहर से आने वाले एवं गरीब लोगों को सर्दी से राहत मिल सके। आरएसएस के नगर संघ संचालक डा. उमेद्र गुप्ता, अखिल मालपाणी, राजीव, मुकेश, नीरज ने बताया कि संघ की ओर से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। जिससे सर्दी लोगों को परेशान न होना पड़े।