12:33 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी कोतवाली में अचानक आ गये एसएसपी किया औचक निरीक्षण

उझानी कोतवाली में अचानक आ गये एसएसपी किया औचक निरीक्षण।*****उझानी बदायूं 14 जनवरी 2024। नवागत एसएसपी आलोक प्रियदर्शी को आना तो कल थाना दिवस में था। लेकिन कल ना आकर आज अचानक कोतवाली में आ धमके। उन्होंने कोतवाली का औचक निरीक्षण कर जरुरी दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने नये बन रहे परिसर के निरीक्षण के साथ ही अपराध रजिस्टर व सीसीटीवी कैमरे भी देखें। इंस्पेक्टर को गेट पर भी एक कैमरा लगाने का निर्देश दिया। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि गोकशी करने वाले अपराधियों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। एसएसपी ने खड़े कबाड वाहनों को भी नीलाम करने के निर्देश दिए। अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही हर फरियादी की समस्यायों को समाधान करने की भी हिदायत दी। राजेश वार्ष्णेय एमके