दातागंज मकर संक्रांति के अवसर पर ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक के.के.तिवारी के साथ वृहद गऊवंश आश्रय स्थल कुरखेडा़ ,गलौथी में आयोजित गौ खिचड़ी भोज में भाग लिया। गौ माताओं का पूजन कर गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गौशाला की समस्त व्यवस्थाओं को गहनता से परखा और निराश्रित गौवंशों को तैयार विशेष भोज को खिलाते हुए भूसा,चारा व पेयजल सहित सर्दी से बचाव हेतु किए गए प्रबंधों की जानकारी भी ली। साथ ही उप जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने पशुपालन विभाग को अवशेष गौवंशों के ईयर टैगिंग करने और नियमित चिकित्सीय जांच करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गौ खिचड़ी भोज के अलावा अलग से तैयार हुआ खिचड़ी भोज आयोजन उपस्थित लोगों व महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गौशाला की व्यवस्था देख रहे दीक्षित के अलावा भाजपा आईटी विभाग जिला सह संयोजक देवेश तोमर, अजयपाल सिंह, ओमवीर सिंह (पप्पू), गुड्डू यादव, शाका भाई, अभिषेक सिंह, अखिलेश गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। इसके बाद ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने दातागंज नगर में आयोजित कम्बल व मकर संक्रांति भोज वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
अभिषेक वर्मा