9:07 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

थाना प्रभारियों द्वारा चौकिदारो के साथ बीट पुलिस को सुदृढ करने के उद्देश्य से मीटिंग का आयोजन।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र कें समस्त चौकिदारो के साथ बीट पुलिस को सुदृढ करने के उद्देश्य से मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मीटिंग में मौजूद को इस उद्देश्य से बुलाया गया, जिसमें चौकिदार के ग्रामीण क्षेत्र में कही कोई विवाद, भूमि विवाद , जुआ सट्टा शराब कशीदगी व अन्य किसी अपराध घटित हो रहा है या अन्य कोई अपराध घटित होने वाला हो किसी से कोई रंजिशन शिकायत जिससे किसी अनहोनी की आशंका हो तो तत्काल अपने थाना को सूचना देंगे, जिससे समय पर कार्यवाही की जा सके किसी अपराध में संलिप्त ना हो,यदि कोई अपराध से संबंधित सूचना है तो उसकी जानकारी संबंधित थाने को आवश्य देंगे।