8:14 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

शादी से पहले ही दहेज की भेंट चढ़ी बजीरगंज की बिटिया

शादी से पहले ही दहेज की भेंट चढ़ी बजीरगंज की बिटिया।

बदायूं 13 जनवरी 2024। बजीरगंज क्षेत्र में एक बिटिया शादी से पहले ही दहेज की भेंट चढ गई। सीआईएसएफ के जवान से तय हुई शादी से पहले ही परिजनों का दहेज के लिए दबाव के मद्देनजर एक बिटिया ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। पिता ने जवान सहित उसके परिजनों पर दहेज की मांग को लेकर पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर सोंपी है। वही पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराने को जिला मुख्यालय भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मुडिया सतासी निवासी संजीव सिंह ने अपनी बेटी अर्चना का रिश्ता इस्लामनगर क्षेत्र के गांव भगवंत पुर निवासी अमनदीप सिंह जो केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ) में तैनात हैं के साथ पांच माह पहले तय की थी। शादी 11 मार्च को होना तय हुआ था। संजीव सिंह के अनुसार उन्होंने गोदभराई के समय चंदोसी में 20 लाख रुपए का एक प्लाट भी अमनदीप को दिलवाया था। अब वह मेरी बेटी को भी दहेज में ओर रूपयों की मांग करकर परेशान करता है। कई बार समझाने का प्रयास किया मगर अमनदीप अर्चना को मोबाइल पर तंग करने लगा। इसी से परेशान होकर अर्चना ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। वही संजीव सिंह ने अमनदीप सहित परिजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सोंपी है।

प्रदीप प्रजापति