कछला में माँ गंगा महाआरती की 05 वीं वर्षगाँठ 15 जनवरी को
राजेश वार्ष्णेय एमके
उझानी बदायूं 12 जनवरी 2024 । श्री गंगा आरती सेवा समिति के सदस्य पण्डित किशन चन्द्र शर्मा ने बताया कि माँ गंगा महाआरती की 05 वीं वर्षगाँठ को धूमधाम से मनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । पूर्व जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा शुरू किया गया मां गंगा की आरती को पांच वर्ष पूर्ण होने पर 15 जनवरी को कछला गंगा घाट पर मां गंगा की महाआरती की जाएगी।
गंगा महाआरती की वर्षगांठ वर्षगाँठ पर 15 जनवरी को दोपहर 02 बजे खिचड़ी भोज, शाम 04 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शाम 06 बजे कछला गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
श्री गंगा आरती सेवा समिति के सदस्य पण्डित किशन चन्द्र शर्मा ने सभी भक्त गणों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं । व पुण्य लाभ अर्जित करें।