12:47 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

युवा मोर्चा के नगर संयोजक बने प्रफुल्ल मालपाणी

युवा मोर्चा के नगर संयोजक बने प्रफुल्ल मालपाणी

बिल्सी। नगर के सिरासौल रोड स्थित गल्ला मंडी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने एवं उसके विस्तार को लेकर चचर्च की गई। जिलाध्यक्ष गोविंद स्वरूप पाठक ने बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी प्रफुल्ल मालपाणी को युवा मोर्चा का नगर संयोजक मनोनीत किया साथ ही उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होने जिलाध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वह पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए पार्टी को मजूबत बनाने का हर संभव प्रयास करेगें। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री लक्ष्मीकांत, अंकित तोषनीवाल, अक्षय दीक्षित, आकाश भारती, शिवम जाट, बंटी सागर, वरुण शंखधार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।