5:29 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

संविदा कर्मचारी पैदल मार्च कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार करेंगे

विद्युत कर्मियों का धरना चौथे दिन भी जारी है अधिकारी मौन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल बदायूं के कार्यालय पर पूर्व नोटिस के तहत आज चौथे दिन भी संविदा कर्मचारियों ने एकत्रित हो कर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। पावर कॉरपोरेशन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की सात तारीख तक संविदा कर्मचारियों को वेतन का भुगतान,संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराना,कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल संविदा कर्मचारियों के इलाज की धनराशि,मृतक आश्रितों को कार्य पर रखने,जैसी तमाम समस्याओं को लेकर विद्युत संविदा कुर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने में उपस्थित संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण न मिलने के कारण आए दिन उनकी मौतें हो रही है और दर्जनों कर्मचारी घायल हो रहे हैं प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिएl जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय विभागीय अधिकारी संघ द्वारा दिए गए नोटिस पर संज्ञान नहीं लेते हैं जिस कारण संघ को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ता है अगर कल अधिकारियों के 12 बजे तक हमारी बात नहीं सुनी तो पैदल मार्च कर सभी संविदा कर्मचारी जिलाधिकारी बदायूं को कलेक्ट्रेट पंहुच कर ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग करेंगे। कार्यक्रम को राकेश कुमार सागर,मुसब्बिर अली,टीटू पटेल ने संबोधित किया वहीं धरने में टीटू पटेल,अवध पटेल, पवन पटेल, अभिनव, अनिल कुमार , इंद्रपाल, सोहनलाल, दिनेश , अमरदीप, जगतपाल, अनिल ठाकुर, सर्वेश कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।