5:22 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

नगर कुंवरगांव में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर बाटें अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत

कुंवरगांव संवाददाता

नगर कुंवरगांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत और राममंदिर का चित्र बितरण किए और 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के लिये निमंत्रण दिया,नगर संघचालक शेष माहेश्वरी ने सभी से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में साफ सफाई कर भगवान राम की पूजा करने और शाम को दीपक जलाकर इस उत्सव को भव्य तरीके से
मनाने की अपील की,अक्षत वितरण करते हुए इन राम भक्तों में एक अलग ही उत्साह और हर्ष देखने को मिला,इस दौरान शेष माहेश्वरी,अजय शंखधार,कृष्णकांत शर्मा,तरुण सक्सेना,अमन रस्तोगी,अजय सक्सेना,हरिशंकर आचार्य,
गोविन्द गुप्ता,हरवीर त्रिलोकीनाथ,हनी मिश्रा,रमन बार्ष्णेय,विद्याभूषण
सहित कई स्वयंसेवक एवं रामभक्त मौजूद रहे
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवरगांव