बदायूँ : आज दिनांक 10 जनवरी 2024 को पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में एवं मुख्यवक्ता के रूप में मौजूद प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ के नेतृत्व में कांग्रेस ने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर प्रदर्शन किया. पार्टी ने आरोप लगाया कि इस मामले में बीजेपी के लोग शामिल हैं, इसलिए सरकार ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही. आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) छात्रा गैंगरेप मामले में विपक्ष सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. कांग्रेस के प्रांतीय आवाह्न पर जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर जनपद के कांग्रेसी इकट्ठा हुये वहां से परशुराम चौक, महिला अस्पताल, जिला अस्पताल होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया जिला कांग्रेस कार्यालय पर मुख्यवक्ता प्रदेश सचिव जनपद कांग्रेस प्रभारी तनवीर सफदर ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना हुई है और इसमें भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल से जुड़े हुए कार्यकर्ता मुख्य आरोपी हैं. भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व को चुप्पी तोड़नी चाहिए और सबके सामने माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना शर्मसार करने वाली है. हर एक विषय पर ट्वीट और उपदेश देने वाले बीजेपी शीर्ष नेता इस पर चुप क्यों हैं. गैंगरेप में तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे उन पर तत्काल कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाया गया. इसीलिए बीजेपी नेताओं को जगाने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बीजेपी नेता जागे और इस घटना के लिए पीड़ित छात्रा और पूरी काशी से माफी मांगे. ज्ञापन देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाये। वाराणसी की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देने वाले बलात्कारियों को संरक्षण दे रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यहां तक कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी द्वारा घटना में भाजपा से सम्बन्धित लोग हैं कहने पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी का यह कथन बाद में सच साबित हुआ, अतः उनके ऊपर दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाये। प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें है और प्रदेश में बालात्कार के सबसे ज्यादा मामले देखे जा रहे है यहां तक कि भाजपा के नेता बलात्कार के मुकदमो में सुने जाते रहे है इनको भारतीय जनता पार्टी न कहकर बलात्कारी नेता पार्टी कहना चाहिये प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद ने छात्रा के लिए न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने यूपी सरकार से पूछा कि गैंगरेप के आरोपी तीनों बीजेपी पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा। इस अवसर पर संचालन जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने किया जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, वीरेश तोमर, सोमेंद्र यादव, महासचिव गौरव सिंह राठौर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह, शहर उपाध्यक्ष रफत अली खान ने कहा जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेहद लचीला व अपराधियों को संरक्षण देने जैसा राजनैतिक रवैया अपराधियों को अनियंत्रित बना रहा है और दिन-प्रतिदिन स्थितियां विकट होती जा रही है इस इस अवसर इखलास हुसैन, ओमवीर, सोनपाल शाक्य, शशांक राठौर, रिंकू, इशाक, मलिक, अमर सिंह, सुशील कश्यप, असद, उमेश मिश्रा, देवेंद्र चौहान, नरेंद्र सिंह कठेरिया, अरविंद कुमार, भूप सिंह, मीना शाक्य, अंकित चौहान, मुनेंद्र कनौजिया, हरिओम सिंह, निर्मल सिंह, कमर सिंह, नवी दुल्हे, प्रेमचंद, हरवीर सिंह, रामपाल सिंह, गोपाल कुमार,भानु प्रताप सिंह गौतम, मुजाहिद राजा, राजवीर यादव, नरेश पाल यादव, मयंक परसारी आदि मौजूद रहे