7:42 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

राम भक्तो ने निमंत्रण पत्र और चित्र के साथ घर घर किया जनसम्पर्क

राम भक्तो ने निमंत्रण पत्र और चित्र के साथ घर घर किया जनसम्पर्क


सहसवान (बदायूं) ब्रज में रामदूत अयोध्या से आये निमंत्रण पत्रक ,चित्र अक्षत लेकर संपर्क करते घर घर ।।
डा आई पी सिंह सह खंड कार्यवाह ने सहस्त्रवाहु नगर सहसवान मंडल औरंगाबाद के अब्बूनगर में गांव के राम भक्तों के साथ टोली बनाकर गांव में राम धुन में संगीत बजाकर अक्षत व राम मंदिर का फोटो, और पत्रक देकर 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना के बारे में ग्राम वासियों को विस्तार से बताया और उनसे आग्रह किया कि 22 जनवरी को सभी लोग मंदिरों में भजन कीर्तन कर शाम को दिवाली के रूप में उत्सव मनाएं इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेश कश्यप, महावीर डीलर श्याम बाबू शाक्य , सत्यपाल कश्यप, पूर्व प्रधान केशरी लाल,मुनीश कश्यप, गंगा सिंह, विनोद कश्यप, प्रदीप कश्यप, गजेन्द्र कश्यप, डा अजय प्रताप सिंह अन्य लगभग 80 -90 राम भक्त मौजूद रहे l

/रविशंकर