जल जीवन मिशन के कार्यों में लाई जाए तेजीः डीएम
बदायूँः 08 जनवरी। सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्षा में जल जीवन मिशन के कार्यों की माप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने जनपद में वर्तमान में 11 की योजनाओं पर कार्य प्रारंभ न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होने निर्देश दिए कि यदि भूमि सम्बंधी विवाद है तो सम्बंधित उप जिलाधिकारी से मिलत कर इसी सप्ताह में सभी योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कराएं।
डीएम ने पम्प हाउस के निर्माण कार्यों की गति बहुत धीमी होने पर निर्देश दिए कि अवर जलाशय एवं पम्प के निर्माण कार्यों की प्रगति उपलब्ध कराएं। उन्होने निर्देश दिए कि हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रगति बढ़ाई जाए। जल जीवन मिशन कार्यार् में टूटी सड़कों की मरम्मत कार्यों में तेजी लाए। उन्होने निर्देश दिए कि संबंधितों से मिलकर समस्याओं का निराकरण कराया जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता के नरेन्द्र वर्मा, सहायक अभियन्ता प्रदीप चौधरी, पी०एन0सी० के परियोजना प्रबन्धक हरिओम चौधरी एवं डी0सी0डी0पी0एम0पू0 आदि मौजूद रहें।