सिध्दपुर में राम मंदिर का निमंत्रण पत्र ग्रामीणों को सौंपे
बिल्सी। श्री रामतीर्थ क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत देकर निमंत्रण रामदूत ग्रामवासियों तक पहुंच रहे हैं। पूर्व में रहे भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत चौहान एवं अपने युवा भाइयों के साथ गांव सिद्धपुर चित्रसेन में घर-घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत राम मंदिर का चित्र देकर निमंत्रण दिया। सभी ग्रामवासियों को अवगत कराया की 22 जनवरी को श्री रामलला को अयोध्या धाम में विराजमान किया जाएगा और आप सभी लोग अपने-अपने घरों पर 22 जनवरी को घी के दीपक जलाकर दीप महोत्सव मनाये एवं भगवान श्री राम का गुणगान करें। इस मौके पर मयंक चौहान, संगम चौहान, विराट चौहान आदि मौजूद रहे। इधर बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या दो में अयोध्या से आये पूजित अक्षत, चित्र, साहित्य रामभक्तों की टोली के साथ वितरित कर लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने-अपने घरों को सजाकर दीपोत्सव मनाये।