तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा ,हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल
उघैती (बदायूँ)तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे चल रहे बाइक सवारों को रौंद दिया।हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।हादसा उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव के पास हुआ।मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नेथुआ निवासी वागेश यादव (36) पुत्र ओमपाल गांव के ही अपने साथी कल्याण सिंह(34) पुत्र अनेक सिंह के साथ खितौरा की ओर सहसवान की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था की बाइक चकनाचूर हो गई। हादसे में दोनों बाइक से सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया।