नगर पालिका ने जगह जगह जलवाऐ अलाव।
उझानी बदायूं 3 जनवरी 2024 । नया साल कडाके की ठंड लेकर आया। वहीं बीते दिसंबर मे गर्मी का अहसास हो रहा था। तो वहीं बुधवार 3 जनवरी 2024 के तीसरे दिन सर्दी के सितम से लोग अलाव पर तापने को मजबूर होना पडा। वही बढती ठंड के कारण लोग दुकानें बंद कर जल्द घरों को निकल लिए। घरों मे जाकर रजाई का सहारा लिया । तो कहीं लोग अलाव पर तापते दिखें , नगर पालिका ने भी आज स्टेशन, अस्पताल, चोराहों पर लकडी डाल अलाव की व्यवस्था की।