बदायूं – प्रधानमन्त्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नि:क्षय पोषण योजना
जिला क्षयरोग केंद्र-बदायूं पर प्रमोद कुलश्रेष्ठ, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अपने पूज्यनीय पिताजी एवं माताजी स्व. शिव स्वरूप कुलश्रेष्ठ एवं श्रीमती सुशीलादेवी कुलश्रेष्ठ की स्मृति में दस क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण हेतु खाद्य सामग्री की पोटली उपलब्ध कराई गई l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विनेश कुमार जिला क्षयरोग अधिकारी बदायूं ने इस कार्यक्रम हेतु कुलश्रेष्ठ को धन्यवाद दिया एवं सभी जनप्रतिनिधियों, अध्यापकगणो, स्वम सहायता समूह, एन जी ओ, अधिकारीगण,कर्मचारीगणों से अपील की कि सभी लोग काम से कम एक क्षय रोगी को अवश्य गोद लेकर उसके इलाज,जांच,बचाव की जानकारी के साथ साथ उनके अच्छे पोषण हेतु पोष्टिक आहार से परिपूर्ण पोषण पोटली उपलब्ध कराने का कार्य अवश्य करें l कार्यक्रम मे जिला क्षयरोग केंद्र-बदायूं पर कार्यरत सूरज पाल सिंह, आसिफ रजा, संदीप राजपूत, विमल पाठक,प्रशान्त,अनिल सक्सैना, अशफ़ाक, उमाशंकर,गौरव, कल्पना, ज्योति आदि कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।