राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बिल्सी। आज भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौपा। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है। पहला हमला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में थाना मड़ा मलोरा की सोना घाटी में सुबह सात-आठ बजे के करीब सागर की बस के द्वारा टक्कर मारी गयी। उस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष व गाड़ी में बैठे हुए सभी साथी गाड़ी के बाहर लघुशंका कर रहे थे। जिससे शत प्रतिशत गाड़ी खत्म हो गयी। दूसरी घटना फिरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के ग्राम ईखू के पास एक विना नम्बर की इस्कर्पियो गाड़ी खड़ी मिली। जिसमें बैठे हुए कुछ लोगो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी रोकने के लिए हाथ दिया पर गाड़ी कुशल ड्राइव कर रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर सिंह राघव ने गाड़ी को नहीं रोका तब उन्होंने गाड़ी स्टार्ट करके गाड़ी का पीछा करने लगे और गाड़ी की ओवरटेक की। जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष की फॉर्चूनर गाड़ी में जिस साइट में अध्यक्ष बैठे हुए थे गाड़ी की बॉडी मे स्क्रच व घिसने के भी निसान आये है। यदि सुधीर सिंह राघव ड्राइवर नहीं होते तो गाड़ी एक्सीडेंट भी हो सकती थी। इसलिए हम सभी पदाधिकारी यह मांग करते है की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा दी जाये। इस मौक़े पर डॉ नीरज अग्निहोत्री, शाहनवाज अल्वी, शैलेन्द्र शर्मा, उपेंद्र तोमर, सजल ठाकुर, जाविर अल्वी, इखलाश, राहुल श्रीवास्तव, प्रमोद भारद्वाज, शमसाद भाई, ज़ीशान अंसारी आदि मौजूद रहे।