मुजरिया ……..बिल्सी मुजरिया के मध्य नगला सालार की पुलिया के पास बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से प्यारे लाल पुत्र राजाराम निवासी बीरमपुर थाना बजीरगंज उम्र 30 वर्ष तथा 15 वर्षीय किशोर भी घायल हो गया है मामा भांजा मुजरिया क्षेत्र में जा रहे थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बिल्सी सा अस्पताल उपचार हेतु भेजा है