8:17 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी के भदवार गर्ल्स इण्टर कालेज में नववर्ष मेला कल।


उझानी बदायूं 31 दिसंबर 2023। नगर के पंजाबी कालोनी स्थित भदवार गर्ल्स इण्टर कालेज उझानी में आने वाले नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में नववर्ष मेले का आयोजन किया जाएगा ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता माथुर ने बताया कि इस नव वर्ष मेला में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे । वही छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में चाट पकौड़ी , गोलगप्पे, मिठाई, चाऊमीन, पाव-भाजी,डोसा, भेलपुरी, आलू टिक्की,के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें भी लगाई जाएंगी ।
उन्होंने बताया कि इस मेले में आने के लिए नगर के समस्त विद्यालयों को निमन्त्रण पत्र भी भेजा गया है ।विद्यालय परिसर में आयोजित मेले में आने के लिए 20 ₹ एंट्री शुल्क रखा गया है यह एंट्री शुल्क भदवार गर्ल्स इण्टर कालेज के छात्राओं व उनके परिजनों के आलाबा अन्य विद्यालय के छात्र/ छात्राओं से लिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि यह मेला 01 जनवरी 2024 दिन सोमवार को दोपहर 11:00 से बजे आयोजित किया जाएगा ।

****************राजेश वार्ष्णेय एमके*********