11:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया परेड का निरीक्षण


पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओपी सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे। परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं व नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, कंट्रोल रुम, डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम,112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा से यूपी-112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का बारी-बारी निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेंश चेक किया गया, तदोपरान्त मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। डायल-112, ट्रैफिक पुलिस, पीआरवी, सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।