9:51 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

*शीत लहर के कारण 12 वीं तक स्कूल खुलने के समय परिवर्तन की मांग*

उत्तर प्रदेश प्रधाणचार्य परिषद व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारी बदायूँ को जिला विद्यालयं निरीक्षक महोदय बदायूँ के द्वारा पत्र लिखकर मांग की है कि भीषण शीत लहर व कोहरे को देखते हुए जनपद में 12 वीं तक के विद्यालय मौसम ठीक होने तक प्रातः 10 से संचालित करने के निर्देश जारी किए जाय। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अनेक जनपदों के शिक्षकों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक घना कोहरा रहता है जिसके कारण छात्र छात्राओं व शिक्षकों को विद्यालय समय से पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कोहरे के कारण विद्यालय जाते समय रास्ता पूरी तरह से दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वर्तमान समय में जनपद के माध्यमिक विद्यालय प्रातः 8:50 से 3:00 बजे तक संचालित हो रहा है।
ज्ञापन देने वालों में प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष पुष्पदेव भारद्वाज, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक पाठक,आदर्श आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,प्रधामचार्य रामलड़ैते शर्मा,अमिता आलोक डॉ नरेश चन्द,नरेंद्र सिंह,योगेंद्र दीक्षित,सुजीत कुमार सिंह,राजेश कुमार,शिशुपाल सिंह,राजेन्द्र सिंह,श्याम लाल शाक्य,दिनेश पाल सिंह,ब्रजकिशोर सिंह आदि प्रधानाचार्य,शिक्षकों ने ज्ञापन दिया।