11:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बरसुआ में लाभार्थीयो को बीएल वर्मा ने किया सम्मानित

*बरसुआ में लाभार्थीयो को बीएल वर्मा ने किया सम्मानित।

बदायूं 28 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारतीय जनता पार्टी उझानी ग्रामीण मंडल की ग्राम पंचायत बरसुआ में मोदी गारंटी गाड़ी के संबंध में उपस्थित विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार में पूर्वोत्तर विकास,सहकारिता मंत्री परम आदरणीय बीएल वर्मा ने कहा कि मोदी जी ने आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान,अन्नपूर्णा योजना के तहत निशुक खाद्यान्न, मातृ शक्ति को शौचालय (इज्जत घर),किसानों को सम्मान निधि,हर घर शुद्ध जल योजना के तहत नल (टंकी) आदि योजनाओं से लाभान्वित करके गरीबों के उत्थान और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एम पी एस राजपूत ,उझानी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तोमर जी, उदयवीर सिंह सदस्य जिला पंचायत, शिशु पाल सिंह शाक्य जी ब्लॉक प्रमुख उझानी, राजेश्वर सिंह बेबी भैया सदस्य जिला पंचायत,ने भी विचार व्यक्त किए,भारतीय जनता पार्टी उझानी ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता गण,बहुत बड़ी संख्या ग्राम बासी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के
अंत में आभार राकेश सिंह शक्ति केंद्र संयोजक ने व्यक्त किया