गरीब, युवा, महिलाओ और किसान इनके उत्थान से ही देश प्रगति करेगा : संघमित्रा मौर्य
केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई, विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव लोकसभा क्षेत्र बदायूँ के विकासखण्ड बिसौली के ग्राम पंचायत शाहनपुर एवं विकासखण्ड इस्लामनगर के ग्राम पंचायत अगरास में पहुंची।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्टीय वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन), दिव्यांग पेंशन योजना (विकलांग पेंशन), स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य की जांच एवं आयुष्मान कार्ड, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि स्टालों का अवलोकन किया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गई, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वारा लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर दिया गया तत्पश्चात सभी को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई, साथ में अन्नप्राशन एवं गोद भराई रस्म को किया गया।
कार्यक्रम में संघमित्रा मौर्य ने कहा के विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित्त मोदी जी ने हर वर्ग को लाभ व सम्मान दिया है केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें से एक योजना विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना जोकि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई जिसमे देशभर के शिल्पकार, बढ़ई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री आदि के लिए है जिसमे सरकार 3 लाख रुपये का लोन देगी।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक, ब्लॉक प्रमुख गजेन्द्र यादव, सांसद प्रतिनिधि सनवीर पाल, मण्डल अध्यक्ष नीटू पाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार रस्तोगी, मण्डल अध्यक्ष संजीव पहलवान, सचिन जौहरी, शिव कुमार पाराशरी, हरी ओम पाराशरी, ग्राम प्रधान भगवान दास, मुकेश शर्मा, अमित पंडित, श्याम सिंह शाक्य, अशोक शर्मा, मुकेश मिश्रा, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, हसमुखी मौर्य,राजीव शर्मा, कुलदीप, विनोद शास्त्री, प्रधान के.पी. शाक्य, राज कुमार, गंगा सहाय, फैजल पठान सहित पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।