02 जनवरी तक पिछड़ा वर्ग, गरीब व बेरोजगार महिलाएं प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
बदायूँ : 27 दिसम्बर। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने अवगत कराया है कि महिलाओं को रोजगार देने की दिशा में मिशन शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया है। जिसका संचालन यू0पी0कान0-यू0पी0 इण्स्ट्रीयल कन्सलटैन्टस लि0 लखनऊ को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति योजनान्तर्गत समाज में पिछड़ा वर्ग, गरीब महिलायें एंव बेरोजगार महिला लाभार्थियो को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त योजनान्तर्गत महिलाओं को संस्था द्वारा विभिन्न लाभ प्रदान किया जाने है। जैसे महिलाओं के लिये निशुल्क ई-रिक्शा प्रशिक्षण, निशुल्क आरटीओ द्वारा ड्राइविंग लाइसेन्स, सस्ते ब्याज दरो पर ई0- रिक्शा खरीदने हेतु सरल फाइनेंस प्रक्रिया का प्राविधान किया गया है।
उन्होंने योजना का लाभ उठाने हेतु पात्रता के बारे में बताया कि अभ्यर्थी हाई स्कूल पास, आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिये। आरक्षित वर्ग से हो तो जाति प्रमाणपत्र, बैक की पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड का होना आवश्यक है। प्रशिक्षण उपरान्त इन महिलाओं को मुख्यमन्त्री युवा स्वः रोजगार योजना में ऋण दिलवाकर लाभान्वित कराया जायेगा। इस ़ऋण की धनराशि में से 25 प्रतिशत अनुदान भी लाभार्थी को दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद बदायूॅ की ऐसी महिलाये जो यह पात्रता को पूर्ण करती हो तथा उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ऑवला रोड सालारपुर बदायूॅ से दिनांक 02 जनवरी 2024 तक प्राप्त कर जमा कर सकती है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 02 जनवरी 2024 को सायं 05ः00 बजे तक निर्धारित की गयी है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
—-