दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, पीतमपुरा, नई दिल्ली, ब्रांच बरेली ,के संस्थापक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य अनिल कुमार शर्मा, कोऑर्डिनेटर ,बदायूं ने भामाशाह चौक, बदायूं पर कैंप लगाकर प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक पुराने परन्तु अच्छे वस्त्रो का वितरण किया प्रातः से ही लोगों ने अपने पसंद व अपने साइज के हिसाब से कपड़े लिए हमारे कार्यक्रम में आज काफी लोगों ने आकर सहयोग प्रदान किया और कुछ लोगों ने वितरण भी कराया जिसमें श्री रामोतार मिश्रा जी , अर्जुन पाल , हेमचंद ,अंकित दुबे सुरेश उपाध्याय , दिनेश सविता आदि लोगों ने कपड़े वितरण में सहयोग दिया जिनका हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं ।अनिल कुमार शर्मा ,कोऑर्डिनेटर दिव्य ज्योति जागृती संस्थान