।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरऊ (उझानी) में गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं ने बहादुर बच्चों के चित्र बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षिका मधुप्रिया चौहान द्वारा बालवीर दिवस की महत्ता बताते हुए वीर वंदक छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। उल्लेखनीय है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरऊ मे शिक्षिका मधुप्रिया चौहान के प्रयासों से प्रतिदिन बलिदानियों/ महापुरुषों का चित्र बनाकर स्मरण किया जाता है।