11:04 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के विमला हरि भगवान कालेज में लगा आई केंप

।******छात्र छात्राओं संग अभिभावकों की आंखों की हुई जांच।******-उझानी बदायूं 26 दिसंबर। बदायूं दिल्ली हाईवे स्थित विमला हरि भगवान अग्रवाल इंटर कालेज मे आज आंखों की जांच को आई केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने बच्चों संग ही अभिभावकों की आंखों की जांच कर दवाऐ ओर चश्मे बितरित किऐ। कालेज कैम्पस में डा आषीश कुमार शर्मा व उमेश चन्द्र ने बच्चों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श देते हुए दवाऐ व चश्मे भी दिए। प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने बताया कि आज व कल कालेज के समस्त छात्र छात्राओं संग ही अभिभावकों की आंखों की निःशुल्क जांच की जाएगी। दवाऐ व चश्मे भी आवश्यकता होने पर कालेज उपलब्ध करायेगा। आंखों के केम्प में आज 400 से ज्यादा बच्चों व अभिभावकों की आंखों की जांच की गई। केम्प की व्यवस्थाओं में चंद्र शेखर शर्मा,एसके पांडेय, सुरेन्द्र मोहन, अभदेश बाबू, सचिन सिंघल,श्रीमती संतोष माहेश्वरी आदि शिक्षकों का सहयोग रहा। राजेश वार्ष्णेय एमके